न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच वेलिंग्टन में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में कमाल हुआ.
Photos: Getty/ICCकीवी तेज़ गेंदबाज़ टिम साउदी ने यहां ताबड़तोड़ पारी खेली और अपनी टीम को मुश्किल से निकाला.
Photos: Getty/ICCसाउदी ने पहली पारी में 49 बॉल में 73 रन बनाए, इस दौरान 5 चौके और 6 छक्के भी जड़े.
इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में टिम साउदी के सिक्स की संख्या 82 पहुंच गई है, उन्होंने इस पारी के दमपर कई दिग्गजों को पछाड़ा.
टिम साउदी ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी पछाड़ दिया है, उनके नाम टेस्ट में 78 छक्के दर्ज हैं.
इस मामले में अब टिम साउदी अब केविन पीटरसन, मैथ्यू हेडन, मिस्बाह उल हक से भी आगे निकल गए हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड बेन स्टोक्स के नाम हैं, वह अबतक 109 छक्के जड़ चुके हैं.