करुण नायर को भारतीय क्रिकेट का सबसे बदकिस्मत खिलाड़ी कहा जाए तो यह अतिश्योक्ति नहीं होगी.
नायर ने कभी टेस्ट टीम में अपना दावा मजबूत किया था, उन्होंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 303 नॉट आउट की पारी खेली थी.
इसके बाद नायर का बल्ला कुछ टेस्ट पारियों में नहीं चला था, फिर वो टेस्ट टीम से बाहर कर दिए गए.
नायर ने भारतीय टीम की ओर से 6 टेस्ट में 374 रन जड़े. वहीं वो 85 फर्स्ट क्लास मैचों में 5992 रन बना चुके हैं.
करुण नायर ने भारत की ओर से दो वनडे भी खेले, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला.
अब करुण ने महाराज टी20 ट्रॉफी में कमाल करते हुए 42 गेंदों में 107 रनों की पारी खेली. उन्होंने महज 40 गेंदों में शतक जड़ा.
मैसूर वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए करुण नायर ने गुलबर्ग माइस्टिक टीम का धागा खोलकर रख दिया.
करुण ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. वहीं वनडे जून 2016 में जिम्बाव्बे के खिलाफ खेला था.
वहीं करुण ने 76 आईपीएल मैच खेलते हुए 23.75 के एवरेज और 127.75 के स्ट्राइक रेट से 1496 रन बनाए हैं. 2023 आईपीएल सीजन में उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला.