06 April 2023
By: Aajtak Sports
इस IPL इतिहास रचेंगे चहल! अपने गुरु मलिंगा का रिकॉर्ड किया ध्वस्त
Getty and Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए अब तक मिला जुला रहा है
Getty and Social Media
टीम ने एक मैच जीता और एक में उसे हार मिली है. मगर राजस्थान के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल का जलवा जारी है
Getty and Social Media
चहल ने पिछले यानी 2022 सीजन में 17 मैचों में सबसे ज्यादा 27 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की थी.
Getty and Social Media
मौजूदा सीजन में भी चहल का जलवा जारी है. उन्होंने 2 मैचों में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए हैं.
Getty and Social Media
इसी के साथ चहल ने अपने गुरु यानी राजस्थान टीम के गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है
Getty and Social Media
चहल अब 171 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. जबकि श्रीलंकाई पूर्व गेंदबाज मलिंगा के नाम 170 विकेट थे
Getty and Social Media
फिलहाल, वेस्टइंडीज के पूर्व गेंदबाज ड्वेन ब्रावो सबसे ज्यादा 183 विकेट लेकर इस लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं
Getty and Social Media
चहल के पास इस सीजन में ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ने और इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. चहल अभी 13 विकेट दूर हैं
ये भी देखें
धोनी और रैना जमकर नाचे... ऋषभ पंत की बहन की शादी फंक्शन के VIDEO वायरल
'इससे अच्छा संन्यास ले लूं...', चैम्पियंस ट्रॉफी से गायब रहे बुमराह ने क्यों कही ये बात
टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी जो चैम्पियंस ट्रॉफी में उतर ही नहीं पाए, एक तो 27 करोड़ी
ऋषभ पंत ने गिल के पापा संग किया भांगड़ा, अर्शदीप की भी एंट्री, VIDEO