5 व‍िकेट लेते ही शमी रच देंगे इत‍िहास, वर्ल्ड कप में बनेगा ये रिकॉर्ड 

1 NOV  2023

Credit: AP, Getty, ICC

मोहम्मद शमी इस वर्ल्ड कप में अलग ही रंग में नजर आ रहे हैं. उनको टीम इंडिया के वर्ल्ड कप के शुरुआती 4 मैचों में मौका नहीं मिला. 

वह टीम इंडिया के लिए इस वर्ल्ड कप में पहला मैच 22 अक्टूबर को धर्मशाला में खेलने के ल‍िए उतरे. 

कमाल की बात यह रही कि शमी ने इस वर्ल्ड कप में अपने ओवर की पहली ही गेंद पर विल यंग को आउट किया. 

वहीं उन्होंने इस मैच में 54 रन देकर कुल पांच विकेट झटके, वह अपने कमबैक मैच में 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे. 

इसके बाद 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड के ख‍िलाफ तो शमी तो अलग ही इरादे से उतरे. 

इस मैच में उन्होंने महज 22 रन देकर 4 विकेट लिए और बेन स्टोक्स को जिस तरह उन्होंने आउट किया, वो ओवर तो वर्ल्ड कप के इत‍िहास में याद रखा जाएगा. 

बहरहाल, शमी ने इस वर्ल्ड कप में कुल 9 विकेट ले लिए हैं. वह अब तक कुल मिलाकर वर्ल्ड कप (2015, 2019, 2023) के 13 मैचों में 40 विकेट ले चुके हैं. 

भारत की ओर से वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज जहीर खान (44) और जवागल श्रीनाथ (44) हैं. 

ऐसे में शमी जैसे ही 5 विकेट हास‍िल करेंगे, वो इन दो द‍िग्गज गेंदबाजों से आगे निकल जाएंगे. यानी श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के ख‍िलाफ वो ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. 

वहीं वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा हैं. उन्होंने 39 मैचों में कुल 71 विकेट हास‍िल किए हैं.