प्र‍िया सरोज ने म‍िल्कीपुर में किया प्रचार, होने वाले पत‍ि रिंकू सिंह का र‍िएक्शन VIRAL

28 JAN 2025

5 फरवरी को उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव है.

Credit: Instagram, BCCI 

इस सीट पर मछलीशहर से सांसद प्रिया सरोज भी जोर-शोर से प्रचार करने में जुटी हुई हैं. 

प्र‍िया सरोज ने अपने इंस्टाग्राम पर इस चुनाव प्रचार से संबध‍ित कुछ फोटो शेयर किए, जहां वह लोगों के बीच नजर आईं. 

पोस्ट में उन्होंने आगे ल‍िखा कि ये आशीर्वाद साइकिल की जीत के रुप मे परिवर्तित होने वाला है. 

 पोस्ट 

इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने भी कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा कि कौन-कौन रिंकू भइया की वजह से यहां आया है. 

ध्यान रहे कि सांसद प्र‍िया सरोज का हाल में रिंकू सिंह रोका हुआ है, दोनों की सगाई और शादी का तारीख ऐलान नहीं हुआ है. 

रिंकू सिंह को हाल में इंग्लैंड टी20 सीरीज के ल‍िए टीम में शामिल किया गया, लेकिन वह बीच सीरीज में इंजर्ड हो गए हैं.