ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में ओपनिंग कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा आक्रामक रवैये के कारण टीम इंडिया को सीरीज में जीत मिली.
गायकवाड़ ने यह भी कहा कि इस सीरीज जीतने के बाद क्रिकेट फैन्स को वर्ल्ड कप में जो हार मिली थी, उससे थोड़ा खुशी मिलेगी.
भारत ने शुक्रवार को चौथे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली.
गायकवाड़ ने टी20 फॉर्मेट में अपने नए एप्रोच के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी को श्रेय दिया. गायकवाड़ IPL में चेन्नई के लिए खेलते हैं.
गायकवाड़ ने कहा कि उन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ महेंद्र सिंह धोनी से टी20 क्रिकेट की कई बारीकियां सीखी हैं.
जियो सिनेमा पर बात करते हुए गायकवाड़ ने कहा-मैंने CSK में रहते हुए इस फॉर्मेट के बारे में माही भाई (एमएस धोनी) से कई चीजें सीखीं. धोनी भाई हमेशा मैच को सिचुएशन के हिसाब से रीड करते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि वो वह एक मैसेज भेजते हैं कि आपको टीम के स्कोर और टीम को क्या चाहिए, इस पर ध्यान देना होगा, चाहे खेल की स्थिति कुछ भी हो."