IPL फाइनल का इंतजार... रेलवे स्टेशन पर ही सो गए धोनी के फैन्स, VIDEO

IPL फाइनल का इंतजार... रेलवे स्टेशन पर ही सो गए धोनी के फैन्स, VIDEO

Aajtak.in

29 May 2023

Getty, IPL and Social Media

IPL 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना था.

मगर अहमदाबाद में हुई तेज बारिश के चलते फाइनल मैच में टॉस तक नहीं हो सका और मुकाबला एक दिन के लिए टल गया.

अब फाइनल मुकाबला अगले दिन यानि रिजर्व-डे (29 मई) में होना तय हुआ. ऐसे में मैच टलने से दर्शक काफी निराश दिखे

स्टेडियम पूरा चेन्नई टीम की जर्सी यानी येलो कलर में रंगा दिखा. इनमें भी धोनी के फैन्स की तादाद सबसे ज्यादा दिखी.

मैच टलने के बाद बाहर से आए फैन्स वापस रेलवे स्टेशन पहुंच गए. कई फैन्स ने तो अगले दिन मैच देखने के लिए ट्रेन तक छोड़ दी.

इसी के चलते ज्यादातर धोनी और चेन्नई टीम के फैन्स रेलवे स्टेशन पर ही जमीन पर सोते नजर आए, जिसके वीडियो वायरल हुए हैं.

बता दें कि IPL 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटन्स के बीच होना है.