04 Mar 2024
Credit: Social Media
बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होनी है.
शादी से पहले इनका प्री-वेडिंग इवेंट जामनगर में हुआ है. प्री-वेडिंग फंक्शन में दुनिया भर के स्टार क्रिकेटर्स शामिल हुए.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी वाइफ साक्षी भी इस इवेंट में शरीक हुए.
प्री-वेडिंग इवेंट में हर जगह एमएस धोनी और साक्षी की चर्चा हुई. धोनी-साक्षी के फोटोज और वीडियोज वायरल हुए.
एक तस्वीर में एमएस धोनी और साक्षी बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के साथ दिखाई दे रहे हैं.
फंक्शन के पहले दिन धोनी और साक्षी ब्लैक आउटफिट में दिखे थे, जिसकी खूब चर्चा हुई थी.
माही जहां सोशल मीडिया पर बहुत कम सक्रिय रहते हैं, वहीं उनकी पत्नी साक्षी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं.
साक्षी अक्सर कई फोटोज और वीडियो शेयर करती हैं. कई बार उनके पोस्ट माही से जुड़े रहते हैं.
धोनी के अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, निकोलस पूरन, ड्वेन ब्रावो, सैम करन, ट्रेंट बोल्ट, कीरोन पोलार्ड, सचिन तेंदुलकर, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, राशिद खान, क्रुणाल पंड्या, जहीर खान और सूर्यकुमार यादव भी जामनगर पहुंचे थे.