Aajtak.in/Sports
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन शानदार अंदाज में खत्म हुआ है. इस सीजन में हर समय धोनी ही छाए रहे.
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में गुजरात टाइटन्स को हराकर 5वीं बार आईपीएल खिताब जीता
IPL इतिहास में ऐसे कई मौके आए हैं, जब कैप्टन कूल कहे जाने वाले धोनी ने भी अपना आपा खोया है. गुस्से में धोनी के कई फोटो-वीडियो वायरल हुए हैं.
IPL 2023 फाइनल भले चेन्नई ने जीता हो, लेकिन मैच में गेंदबाज दीपक चाहर ने 2 कैच छोड़े थे, जो भारी पड़ सकते थे.
फाइनल जीतने के बाद दीपक ऑटोग्राफ लेने आए, तो धोनी ने उन पर जमकर गुस्सा निकाला. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था.
जबकि राजस्थान के खिलाफ मैच के दौरान धोनी ने श्रीलंकाई गेंजबाज मथीशा पथिराना पर गुस्सा निकाला था. तब पथिराना से बड़ी गलती हुई थी.
धोनी ने रनआउट के लिए तेज-तर्रार थ्रो किया था, लेकिन गेंदबाजी कर रहे पथिराना बीच में आ गए और बल्लेबाज रनआउट से बच गया था. तब धोनी भड़क गए थे.
2019 IPL में राजस्थान के खिलाफ मैच में चेन्नई टीम को आखिरी 3 गेंदों पर जीत के लिए 8 रन चाहिए थे और स्ट्राइक पर मिचेल सेंटनर थे.
तभी बॉलर एंड पर खड़े अंपायर ने बेन स्टोक्स की गेंद को नो-बॉल करार दिया, लेकिन लेग अंपायर ने इसे लीगल गेंद कहा. तभी धोनी भड़क गए.
डगआउट में बैठे धोनी सीधे मैदान में घुस गए और दोनों अंपायर से जमकर बहस की. अंपायर ने धोनी की नहीं सुनी. हालांकि चेन्नई यह मैच जीत गई थी.