22 April 2023
By: Aajtak Sports
धोनी की चालाकी कैमरे में कैद! रनआउट के लिए पहले से की थी ये तैयारी
Getty, IPL, Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अब तक 6 में से 4 मैच जीत लिए हैं.
Getty, IPL, Social Media
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चौथी जीत सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ हासिल की.
Getty, IPL, Social Media
41 साल के धोनी ने इसी मैच में एक शानदार कैच लेकर अपनी फुर्ती का एक बार फिर नमुना दिखाया है
Getty, IPL, Social Media
मगर मैच में धोनी की एक चालाकी भी देखने को मिली, जिसके जरिए उन्होंने प्लेयर को रनआउट भी किया
Getty, IPL, Social Media
हैदराबाद की पारी की आखिरी बॉल मथीशा पथीरना ने की. स्ट्राइक पर मार्को जानसेन काबिज थे.
Getty, IPL, Social Media
नॉन स्ट्राइक पर वॉशिंगटन सुंदर रन दौड़ने के लिए तैयार थे. विकेटकीपर धोनी भी रोकने को तैयार थे.
Getty, IPL, Social Media
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि धोनी ने रनआउट के लिए गेंद डालने से पहले एक ग्लव्ज निकाल दिया था.
Getty, IPL, Social Media
धोनी ने आखिरी बॉल से पहले रनआउट करने की प्रैक्टिस भी की थी. जो वायरल वीडियो में साफ दिख रही है
Getty, IPL, Social Media
जानसेन आखिरी बॉल चूक जाते हैं और दौड़ पड़ते हैं. तभी धोनी बॉल के स्टम्प पर मारकर रन आउट करते हैं
ये भी देखें
टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी जो चैम्पियंस ट्रॉफी में उतर ही नहीं पाए, एक तो 27 करोड़ी
ऋषभ पंत की बहन की शादी... फंक्शन के वीडियो आए सामने, धोनी भी पहुंचे!
ऋषभ पंत की बहन की शादी... धोनी-रोहित और कोहली भी होंगे शामिल!
'इंडिया चा राजा, भारत माता की जय...', वतन वापसी पर रोहित-पंड्या का सबसे खास स्वागत