22 April 2023 By: Aajtak Sports

धोनी ने रचा इतिहास... एक IPL मैच में बनाए ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

Getty and IPL

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अब तक 6 में से 4 मैच जीत लिए हैं.

Getty and IPL

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चौथी जीत सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ हासिल की. 

Getty and IPL

मैच में धोनी ने एक कैच लिया और एक स्टम्प आउट किया. इसी के साथ एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कायम किया.

Getty and IPL

धोनी ने अब तक ओवरऑल 367 टी20 मैच खेले, जिसमें 208 खिलाड़ियों को कैच लेकर शिकार बनाया है. 

Getty and IPL

धोनी ने साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर क्विटंन डिकॉक को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 304 मैचों में 207 कैच लपके हैं

Getty and IPL

डिकॉक के बाद तीसरे नंबर पर भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक हैं, जिन्होंने 205 कैच अपने नाम किए.

Getty and IPL

धोनी 200 IPL शिकार करने वाले पहले फील्डर भी बन गए हैं. इसमें कैच, रन आउट और स्टंपिग शामिल है