'मिस्टर आईपीएल' ने शुरू किया ये बिजनेस, किचन में आए नजर

By: Aajtak 

Credit: PTI/ AP/ IPL/BCCI/ Social Media

सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी की दोस्ती कितनी जबरदस्त है, ये तमाम क्रिकेट फैन्स को पता होगी.

रैना की आईपीएल में तूती बोलती थी, उन्होंने आईपीएल के 205 मैचों में 32.52 के एवरेज और 136.76 स्ट्राइक रेट से 5528 रन बनाए थे.

अब रैना क्रिकेट फील्ड से एकदम अलग रसोई में नजर आए. यह देख फैन्स भी हैरान रह गए.

'मिस्टर आईपीएल' के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने एम्सटर्डम में 'रैना इंडियन रेस्टोरेंट' की शुरुआत की है.

वैसे रैना कुकिंग और खाने के काफी शौकीन माने जाते हैं. इसी वजह से उन्होंने इस रेस्टोरेंट की शुरुआत की.

रैना इस रेस्टोरेंट की शुरुआत के बाद काफी खुश नजर आए. उन्होंने इस मौके पर प्रतिक्रिया भी दी.

रैना बोले- मुझे हमेशा से क्रिकेट और भोजन दोनों का शौक रहा है. रैना इंडियन रेस्टोरेंट खोलना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है.

वैसे इस रेस्टोरेंट में लंच और डिनर की सुव‍िधा मिलेगी. वहीं लोगों को टेकअवे का भी ऑप्शन मिलेगा.