17 NOV 2024
Credit: BCCI/Getty/PTI
झारखंड में इस समय विधानसभा चुनाव की सरगर्मी जोरों पर है. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है.
अब बाकी की 38 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा. दूसरे चरण में सिल्ली विधानसभा सीट पर भी मतदान होना है.
सिल्ली सीट पर आजसू और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के बीच तगड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.
आजसू से सुदेश महतो मैदान में हैं. वहीं जेएमएम ने अमित महतो को टिकट दिया. सुदेश महतो चार बार इस सीट से जीत हासिल कर चुके हैं.
पिछले विधानसभा चुनाव भी उन्होंने इसी सीट से जीत हासिल की थी. सुदेश ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) के अध्यक्ष हैं. आजसू पार्टी एनडीए गठबंधन का हिस्सा है.
सुदेश महतो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जिगरी दोस्त हैं. धोनी और सुदेश एक साथ क्रिकेट भी खेल चुके हैं.
सुदेश और एमएस धोनी कई मौकों पर एक साथ नजर आ चुके हैं. धोनी ने जब 15 अगस्त 2020 को रिटायरमेंट लिया था तो सुदेश भावुक हो गए थे.
सुदेश ने धोनी के रिटायरमेंट पर कहा था कि अगला महेंद्र सिंह धोनी फिर कभी नहीं मिलेगा.
सुदेश साल 2000 में पहली बार विधायक बने थे, तब उनकी उम्र 25 साल थी. सुदेश दो बार झारखंड के उप-मुख्यमंत्री रह चुके हैं.