IPL: प्लेऑफ में धोनी का बेस्ट फ्रेंड बल्लेबाजी का बादशाह
By: Aajtak
Credit: PTI/ AP/ IPL/BCCI/ Social Media
आईपीएल 2023 में अब लीग मुकाबलों का दौर खत्म हो गया है. कुल 70 मैचों के बाद प्लेऑफ की 4 टीमें डिसाइड हुई हैं.
पहले प्लेऑफ में आज (23 मई) गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत होगी.
वहीं कल (24 मई) को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच पहला एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा.
फिर 26 मई का क्वालिफायर 2 होगा, इसके बाद 28 मई को आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
बहरहाल, प्लेऑफ मुकाबालों में बल्लेबाजी में सबसे शानदार रिकॉर्ड एमएस धोनी के खास दोस्त सुरेश रैना का रहा है.
मिस्टर आईपीएल के नाम से फेमस सुरेश रैना ने 24 प्लेऑफ मुकाबलों में 714 रन बनाए हैं.
रैना के बाद धोनी ने 26 मुकाबलों में 522 वहीं शेन वॉटसन ने 12 मैचों में 389 रन बनाए हैं.
प्लेऑफ में जोरदार प्रदर्शन करने वाले टॉप 5 बैटर्स में माइक हसी भी शामिल हैं. हसी ने 11 मैचों में 388 रन बनाए हैं.
वहीं फाफ डु प्लेसिस ने 14 मैचों में 373 रन बनाए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो ने प्लेऑफ के 19 मुकाबलों में 28 विकेट झटके हैं.
इसके बाद आर अश्विन (19) हरभजन सिंह (17) रवींद्र जडेजा (16), लसिथ मलिंगा (14) का नंबर है.
ये भी देखें
दुबई से चैम्पियंस ट्रॉफी लेकर घर लौटे कप्तान रोहित... बेटी को सीने से लगाए VIDEO वायरल
बूम-बूम आफरीदी को लगी मिर्ची! चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय टीम को चालाकी से घेरा
चैम्पियंस ट्रॉफी में कायम है अनूठी परंपरा, विनर टीम को ही क्यों मिलती है ये चीज?
एक बार फिर कुलदीप पर लाल-पीले हुए कप्तान रोहित... वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप