08 April 2023 By: Aajtak Sports

धोनी कर रहे किस परीक्षा की तैयारी? प्लेन में भी किताब पढ़ते पकड़े गए, VIDEO

Getty, IPL and Social Media

भारत को दो वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं

Getty, IPL and Social Media

यह बात हम नहीं, बल्कि IPL टीम चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने एक वीडियो में कही

Getty, IPL and Social Media

दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में आज (8 अप्रैल) एक बड़ा मैच होने वाला है

Getty, IPL and Social Media

इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस टकराएंगी

Getty, IPL and Social Media

मुकाबला मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में होगा, जिसके लिए दोनों टीमें वहां पहुंच गईं और तैयार भी हैं

Getty, IPL and Social Media

मुंबई जाते समय दीपक ने अपनी टीम का एक वीडियो बनाया, जिसे सोशल मीडिया पर शेयर भी किया

Getty, IPL and Social Media

धोनी प्लेन में बैठकर किताब पड़ते दिख रहे हैं. तभी दीपक पूछते हैं- कौन सी एग्जाम की तैयारी कर रहे हो आप?

Getty, IPL and Social Media

दीपक के सवाल पर धोनी कुछ जवाब नहीं देते, बस मुस्कुराते हुए हाथ के इशारे से आगे बढ़ने के लिए कहते हैं.