07 March 2023 By: Aajtak Sports

IPL में गेंदबाजी करते दिखेंगे धोनी? नेट प्रैक्टिस में जमकर बहाया पसीना, VIDEO

Photo/Video: Social Media and CSK

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का आगाज इसी महीने यानी 31 मार्च से होगा.

Photo/Video: Social Media and CSK

पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को ही खेलना है.

Photo/Video: Social Media and CSK

चेन्नई टीम का यह मैच डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ शेड्यूल है

Photo/Video: Social Media and CSK

गुजरात नई टीम है, जिसके कप्तान हार्दिक पंड्या है. उन्होंने पहले ही सीजन में खिताब जीत लिया

Photo/Video: Social Media and CSK

विकेटकीपर धोनी ने IPL को लेकर तैयारी शुरू कर दी और चेन्नई में अपनी टीम को भी जॉइन कर लिया

Photo/Video: Social Media and CSK

धोनी ने नेट प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहाया, मगर इस दौरान एक चौंकाने वाली बात भी दिखी

Photo/Video: Social Media and CSK

धोनी ने बैटिंग के साथ गेंदबाजी की भी नेट प्रैक्टिस की, ऐसे में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं

Photo/Video: Social Media and CSK

फैन्स को उम्मीद है कि धोनी आईपीएल 2023 में गेंदबाजी भी करते नजर आ सकते हैं

Photo/Video: Social Media and CSK

धोनी की कप्तानी में चेन्नई टीम ने दूसरे सबसे ज्यादा 4 बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है