आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है. सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स की टक्कर होगी.
PIC: CSK/BCCIचेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी एमएस धोनी के हाथों में रहने वाली है. धोनी आईपीएल के लिए काफी दिनों से तैयारियों में जुटे हुए हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें धोनी में गेंदबाजी करते हुए भी नजर आ रहे हैं.
ऐसे में आगामी आईपीएल सीजन में धोनी यदि गेंदबाजी में हाथ आजमाएं तो किसी को हैरत नहीं होनी चाहिए.
एमएस धोनी वनडे इंटरनेशनल में एक विकेट चटका चुके हैं, लेकिन आईपीएल में अबतक उन्होंने गेंदबाजी नहीं की है.
दुनिया के महानतम कप्तानों में शामिल एमएस धोनी का यह आखिरी आईपीएल सीजन साबित हो सकता है.
धोनी अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को चार बार आईपीएल का खिताब जिता चुके हैं.