03 Oct 2024
Getty, AFP, PTI, BCCI, Social Media
IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को एक करो या मरो के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ हार मिली थी.
महेंद्र सिंह धोनी आखिरी ओवर में 17 रन नहीं बना सके थे और मुकाबला हारने के बाद दावा किया गया था कि धोनी ने RCB प्लेयर्स से हाथ भी नहीं मिलाया.
तब दावा हुआ था कि धोनी ने ड्रेसिंग रूम में रखे टीवी को मुक्का मारकर तोड़ दिया था. अब इस खबर को चेन्नई टीम के फील्डिंग कोच टॉमी सिमसेक ने गलत बताया.
RCB से हारने के बाद चेन्नई टीम IPL 2024 से बाहर हो गई थी. सिमसेक ने कहा- उन्होंने IPL में किसी भी मैच के दौरान धोनी को ऐसा करते नहीं देखा है.
इंस्टाग्राम पोस्ट में जब ये सवाल उठा तो सिमसेक ने इसका जवाब दिया और इसे फेक न्यूज बताया. धोनी ने इस मैच में 13 गेंदों पर 25 रन ठोके थे.
हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भी एक इंटरव्यू में कहा कि धोनी जब मैदान से बाहर गए तो उन्होंने ड्रेसिंग रूम के टीवी को तोड़ दिया था.