'ज्यादा मत दौड़ाओ', धोनी इन शर्तों पर IPL खेलने उतरे!
By: Aajtak
Credit: PTI/ AP/ IPL/BCCI/ Social Media
आईपीएल 2023 के मैच नंबर 55 में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स पटखनी दी.
चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में धोनी की सेना ने वॉर्नर एंड कंपनी को 27 रनों से शिकस्त दी.
चेन्नई की दिल्ली के खिलाफ यह लगातार तीसरी जीत रही. 2011 से चेन्नई ने दिल्ली को चेपॉक में 7 बार हराया है.
धोनी ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान अपनी बैटिंग और बैटिंग पोजीशन को लेकर भी इशारों-इशारों में काफी कुछ कहा.
कैप्टन कूल बोले- मुझे ज्यादा न दौड़ाएं और यह टीम के लिए काम कर रहा है. टीम के दूसरे मेंबर्स भी अपना काम कर रहे हैं.
माही ने कहा जैसा मुझसे कहा गया है, मैं वही कर रहा हूं. ऐसा करते हुए मुझे खुशी भी हो रही है.
धोनी ने इस आईपीएल में 12 मैचों में 96 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 204.26 और एवरेज 48 का रहा है.
वहीं कैप्टन कूल अब तक 246 मैचों में मैदान में उतर चुके हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 5074 रन बने हैं. वहीं धोनी ने अब तक 137 कैच और 41 खिलाड़ियों को स्टम्प किया है.