धोनी ने बदल दी इस खिलाड़ी की किस्मत! अब टीम इंडिया में मचाएगा धमाल

धोनी ने बदल दी इस खिलाड़ी की किस्मत! अब टीम इंडिया में मचाएगा धमाल

Aajtak.in

3  July 2023

Credit:: Social Media/ Getty 

महेंद्र सिंह धोनी का शुमार दुनिया के महानतम कप्तानों में होता है. धोनी कई मौकों पर विपक्षी खिलाड़ियों को भी टिप्स देने से नहीं चूकते.

आईपीएल 2023 के दौरान धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को भी अहम टिप्स दिए थे. मुकेश ने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया है.

मुकेश कुमार ने TOI से कहा, 'मैं हमेशा धोनी भैया से मिलना चाहता था. मैं उनसे मिला और सबसे पहली बात मैंने उनसे पूछी कि एक कप्तान और विकेटकीपर के रूप में आप अपने गेंदबाजों को क्या कहते हैं? 

मुकेश कहते हैं, "उन्होंने मेरे कंधे पर हाथ रखते  हुए कहा, 'मैं हर गेंदबाज से यही कहता हूं कि जब तक तुम कोशिश नहीं करोगे, नहीं सीखोगे. तुम्हें वही करना है जो तुम चाहते हो. अगर ऐसा नहीं करोगे, तुम नहीं सीखोगे."

मुकेश ने बताया, 'उन्होंने कहा कि परिणाम को भूल जाओ और बस जाकर प्रयास करो. उन्होंने मुझे यह बात बहुत अच्छी तरह से समझाई.'

धोनी की सलाह मुकेश कुमार के काफी काम आई. मुकेश ने आईपीएल 2023 में कुल सात विकेट चटकाए. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में उन्होंने आखिरी ओवर में 12 रन डिफेंड किए.

मुकेश कुमार को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भी टीम इंडिया में जगह मिली है. इस बात की पूरी संभावना है कि मुकेश इस दौरे पर अपना इंटरनेशनल डेब्यू करें.