धोनी-साक्षी क्लिक करवा रहे थे फोटो, अमिताभ ने किया इंतजार, VIDEO

14 July 2024

Credit: Reuters/PTI.Social Media

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट एक-दूजे के हो चुके हैं. 2 जुलाई को कपल की शाही शादी जियो वर्ल्ड सेंटर में हुई. 

फिर 13 जुलाई को अनंत-राधिका के लिए अंबानी परिवार ने 'शुभ आशीर्वाद' सेरेमनी रखी थी.

'शुभ आशीर्वाद सेरेमनी' में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी अपनी फैमिली संग पहुंचे थे.

इस दौरान एमएस धोनी, उनकी वाइफ साक्षी और बेटी जीवा ने कैमरे के सामने पोज दिया.

खास बात यह है कि धोनी के पास में ही अमिताभ बच्चन भी मौजूद थे, जो अपनी बारी का बेसब्री से इंतजार करते दिखे.

महेंद्र सिंह धोनी अपनी फैमिली संग 12 जुलाई को अनंत-राधिका की शादी में भी शरीक हुए थे.

शादी के दौरान एक मौका ऐसा भी आया जहां थाला यानी धोनी डांस करते हुए दिखाई दिए. 

इस दौरान ईशान किशन ने भी धोनी का भरपूर साथ दिया, ईशान का ठुमका मूव तो देखने लायक था.