18 April 2023 By: Aajtak Sports

धोनी को IPL मैच में हुई ये बड़ी परेशानी, तुरंत अंपायर से कर दी शिकायत

Getty, IPL, Social Media

IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की शुरुआत अच्छी रही. उसने 5 में से 3 मैच जीत लिए हैं

Getty, IPL, Social Media

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में CSK ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 8 रनों से करारी शिकस्त दी

Getty, IPL, Social Media

इसी मैच में आरसीबी टीम के प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल ने 36 बॉल पर 76 रन जड़े, 8 छक्के और 3 चौके जमाए. 

Getty, IPL, Social Media

मैक्सवेल मैच जिताने जा रहे थे, तभी धोनी ने उनका शानदार कैच पकड़कर पूरा मुकाबला ही पलट दिया

Getty, IPL, Social Media

मगर मैक्सवेल का कैच लेने में धोनी को स्पाइडरकैम के कारण परेशानी हुई. उन्हें हाथ की दिशा बदलनी पड़ी

Getty, IPL, Social Media

धोनी ने कैच लेने के बाद इसकी शिकायत तुरंत अंपायर से की. इसका खुलासा मैच के बाद डेवॉन कॉन्वे ने किया

Getty, IPL, Social Media

83 रन बनाने वाले कॉन्वे ने कहा- खेल को कई एंगल से दिखाने के लिए ये कैमरा ठीक है, पर इसका दखल ज्यादा है.

Getty, IPL, Social Media

'ये कैमरा खेल में दखल नहीं दे सकता. धोनी ने अंपायर से कहा कि ज्यादा करीब मत जाओ. दखल से बचने की कोशिश करो.'