08 मई 2023 By: Aajtak Sports

धोनी को रोकने वाला ये स्टार गेंदबाज, एक नो-बॉल से बन गया विलेन

Getty and IPL

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमांचक मैच हुआ

Getty and IPL

रोमांच आखिरी बॉल तक बरकरार रहा. जहां तेज गेंदबाज संदीप शर्मा की एक गलती ने पूरी बाजी पलट दी

Getty and IPL

दरअसल, आखिरी बॉल पर हैदराबाद टीम को 5 रन चाहिए थे. तब स्ट्राइक पर अब्दुल समद बैटिंग कर रहे थे

Getty and IPL

आखिरी बॉल संदीप ने ऑफ साइड पर यॉर्कर डालकर बल्लेबाज को रोककर टीम को जीत दिला ही दी थी

Getty and IPL

मगर रोमांच ये था कि यह नो-बॉल हो गई. समद को एक और मौका मिला और उन्होंने छक्का मारकर बाजी पलट दी

Getty and IPL

इसी आईपीएल सीजन में संदीप चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आखिरी ओवर में एक मैच जिताकर हीरो बने थे.

Getty and IPL

उस मुकाबले के आखिरी ओवर में संदीप ने महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा को 21 रन नहीं बनाने दिए थे

Twitter/Jiocinema

मगर अब हैदराबाद के खिलाफ जीता हुआ मैच हराकर संदीप शर्मा अपनी टीम के सबसे बड़े विलेन बन गए हैं