Aajtak.in/Sports
आईपीएल 2023 का फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स ने 29 मई को गुजरात टाइटन्स ने जीता.
इस जीत के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने यह बात साबित कर दी कि कप्तानी में फिलहाल उनका कोई मुकाबला नहीं है.
धोनी ने IPL 2023 के 16 मैचों में 26 के एवरेज और 182.45 के स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए. उन्होंने 7 कैच और 3 स्टम्प भी किए.
उनके आंकड़े देखकर कोई भी कह सकता है कि धोनी ने कम रन बनाए. पर, उन्होंने विकेट के पीछे खड़े होकर अपनी कप्तानी से कई मैच पलट दिए.
आईपीएल का फाइनल जीतने के बाद कैप्टन कूल धोनी ने रवींद्र जडेजा को गोद में उठा लिया था.
धोनी के आईपीएल फाइनल के बाद के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए . जहां वह भावुक नजर आए.
हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि जब धोनी इमोशनल हुए हों. वह पहले भी कई बार भावुक हो चुके हैं.
2018 में CSK के डिनर के दौरान भी धोनी भावुक हो गए थे. इस बात का खुलासा चेन्नई के ही टीममेट रह चुके इमरान ताहिर और हरभजन सिंह ने किया था.
2018 में चेन्नई सुपर किंग्स ने बैन के बाद वापसी की थी. भज्जी ने इस किस्से को हाल में IPL 2023 की कमेंट्री के दौरान शेयर किया.
वैसे कई बार इमोशनल हुए कैप्टन कूल धोनी मैदान में गुस्सा भी दिखा चुके हैं.
IPL 2019 में राजस्थान के खिलाफ मैच में नो बॉल के विवाद पर वह मैदान के बीच में चले गए थे.
वहीं 2010 में पंजाब के खिलाफ मैच में धोनी ने बेहद जरूरी मैच में 29 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली थी. मैच जीतते ही तब धोनी काफी गुस्से में आ गए थे.