धोनी की CSK को IPL में झटका, पर्पल कैप वाला गेंदबाज बाहर! 

3 APR 2024 

Credit: BCCI, IPL, PTI, AP, AFP 

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे हैं. 

क्रिकबज की रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि मुस्ताफिजुर अगला मैच मिस कर सकते हैं. उनका इस मैच में खेलना संद‍िग्ध माना जा रहा है. 

एमएस धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेल रही चेन्नई सुपर किंग्स को अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद से 5 अप्रैल को खेलना है. 

दरअसल, मुस्ताफिजुर टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अपने अमेरिकी वीजा की प्रक्रिया के लिए बांग्लादेश गए हैं. टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है. 

मुस्ताफिजुर का इस आईपीएल में प्रदर्शन जोरदार रहा है. आईपीएल के ओपन‍िंग मैच में उन्होंने 4 ओवर्स में 29 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे. वह पहले मैच में 'प्लेयर ऑफ द मैच' थे. 

वहीं मुस्ताफिजुर रहमान फ‍िलहाल (2 अप्रैल तक) आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज (पर्पल कैप होल्डर) हैं. 

मुस्ताफिजुर ने अब तक 3 मैचों में  7 विकेट हैं, इस दौरान उनका एवरेज 15.14 और इकोनॉमी रेट 8.83 है. ऐसे में अगले मैच में CSK उन्हें जरूर म‍िस करेगी.