धोनी के आउट होते ही बेटी जीवा उदास... क्यूट सा रिएक्शन वायरल

Aajtak.in/Sports

24 May 2023

Credit: Getty, IPL, Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का क्वालिफायर-1 चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया.

मंगलवार को हुए इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई ने 15 रनों से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली है

मैच में चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए. जबकि डेवॉन कॉन्वे ने 40 रनों की पारी खेली.

मैच में धोनी खास कमाल नहीं कर सके और 2 गेंदों पर सिर्फ 1 रन बनाकर मोहित शर्मा की बॉल पर कैच आउट हुए.

धोनी के आउट होते ही स्टेडियम में खामोशी छा गई और स्टेडियम में मौजूद माही की बेटी जीवा भी निराश नजर आईं.

स्टेडियम में धोनी की पत्नी साक्षी भी मौजूद थीं. मैच के दौरान साक्षी और जीवा दोनों के ही फोटो और वीडियो वायरल हुए

मैच के बाद जीवा मैदान पर आईं और अपने पिता धोनी के गले लग गईं. मैच के बाद साक्षी भी मैदान पर दिखाई दीं.