VIDEO: जीवा बनीं फुटबॉलर! पिता एमएस धोनी दे रहे टिप्स

By: Aajtak 

Credit: PTI/ AP/ IPL/BCCI/ Social Media

धोनी की बेटी जीवा शानदार तरीके से ड्रिबलिंग करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं पिता धोनी बेटी को टिप्स देते हुए नजर आए.

यह वीडियो चेन्नई के प्रैक्ट‍िस सत्र का है, इसमें धोनी के साथ उनके बाकी टीममेट भी दिख रहे हैं.

जीवा सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर 21 लाख से अध‍िक लोग फॉलो करते हैं.

इस वीडियो में चेन्नई सुपरकिंग्स के अन्य ख‍िलाड़ी और उनके बच्चे भी दिख रहे हैं.

वीडियो में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अलावा मोईन अली, मथीशा पथ‍िराना भी दिखे. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल खेल चुके रॉबिन उथप्पा भी इस वीडियो में नजर आए. 

इस वीडियो में जीवा फुटबॉल खेल रही हैं, वहीं अन्य ख‍िलाड़‍ियों के बच्चे क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स का आज (10 मई) मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगा. चेन्नई की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है.