Aajtak.in/Sports
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अगले महीने यानी 7 जुलाई को 42 साल के हो जाएंगे.
धोनी ने हाल ही में अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को IPL 2023 में चैम्पियन बनाया है.
धोनी के लिए फैन्स की दीवानगी किस कदर है, इसकी बानगी राजस्थान में भीलवाड़ा जिले में देखने को मिली.
शाहपुरा क्षेत्र के एक क्रिकेट खिलाड़ी ने धोनी के जन्मदिन पर 'हैप्पी बर्थडे वर्ल्ड कप' टूर्नामेंट का आयोजन किया है.
इतना ही नहीं, बल्कि धोनी को इस टूर्नामेंट में बुलाने के लिए उनके फेन विजेश कुमार ने अपने खून से इनविटेशन लिखकर उन्हें भेजा है
विजेश ने खून से लिखे इस निमंत्रण पत्र पर लिखा, 'आई लव यू माही, आपको आना है.' अब देखते हैं धोनी क्या जवाब देते हैं.
विजेश ने बताया कि टूर्नामेंट में सिर्फ 5 मैच होंगे. इसमें 12 टीमें भाग लेंगी. विजेता को 31 हजार और उपविजेता टीम को 16 हजार रुपए मिलेगे.