Aajtak.in
Getty, IPL and Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन रोमांचक मैचों के साथ अब फाइनल में एंट्री कर चुका है
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही IPL 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है
चेन्नई ने क्वालिफायर-1 में गुजरात टाइटन्स को हराया था. मगर इसी मैच के बाद धोनी की काफी आलोचना हो रही है
आलोचना का कारण धोनी की एक गलती है. उन्होंने मैच में अंपायर से बहस की और करीब 4 मिनट तक खेल को रोके रखा.
इस पर पूर्व अंपायर डेरिल हार्पर मिड डे से कहा- धोनी ने पसंदीदा प्लेयर को गेंदबाजी देने के लिए टाइम बर्बाद किया.
हार्पर बोले- मेरे लिए मुद्दा क्रिकेट की भावना और अंपायरों के डिसीजन के प्रति सम्मान की कमी है. जो सही नहीं है
हार्पर ने कहा- धोनी ने गेंदबाजी के बाकी ऑप्शन के इग्नोर किया है. हो सकता है कि कुछ लोग कानून से भी बड़े हों.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई अंपायर बोले- कुछ लोग जीत के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. यह देखना हमेशा निराशाजनक होता है