धोनी ने रांची की सड़कों पर दौड़ाई एक और विंटेज कार, VIDEO वायरल

धोनी ने रांची की सड़कों पर दौड़ाई एक और विंटेज कार, VIDEO वायरल

Aajtak.in

31 July 2023

PIC:  Getty and Social Media

महेंद्र सिंह धोनी कार और बाइक्स के काफी शौकीन हैं. उनके गैराज में गाड़ियों का काफी शानदार कलेक्शन भी है.

 अब एमएस धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में धोनी अपनी 1973 की विंटेज कार कपोंटिएक ट्रांस एम एसडी-455 चलाते हुए नजर आए.

कुछ दिन पहले भी धोनी का वीडियो वायरल हुआ था. तब वह रांची की सड़कों पर 1980 की विंटेज कार रोल्स रॉयस चलाते दिखे थे.

धोनी सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहते हैं, पर इसी महीने उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने बर्थडे का वीडियो शेयर किया था.

कार चलाते समय धोनी का सारा ध्यान सड़क पर ही रहता है. उन्हें अंदाजा भी नहीं रहता कि कोई उनका वीडियो बना रहा है.

धोनी ने 15 अगस्त 2020 को ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वो अब सिर्फ IPL ही खेलते नजर आते हैं.

धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम को IPL 2023 सीजन में 5वीं बार चैम्पियन बनाया है.