Aajtak.in
PIC: Getty and Social Media
भारतीय टीम को दो वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में धोनी रांची की सड़कों पर अपनी 1980 की विंटेज कार रोल्स रॉयस चलाते दिखाई दे रहे हैं
चेन्नई सुपर किंग्स के एक फैन ने धोनी का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें माही कार ड्राइव करते दिखे.
धोनी सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहते हैं, पर इसी महीने उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने बर्थडे का वीडियो शेयर किया था.
कार चलाते समय धोनी का सारा ध्यान सड़क पर ही है. उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि कोई उनका वीडियो बना रहा है.
धोनी ने 15 अगस्त 2020 को ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वो अब सिर्फ IPL ही खेलते नजर आते हैं.
धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम को IPL 2023 सीजन में 5वीं बार चैम्पियन बनाया है.
धोनी कार और बाइक्स के काफी शौकीन हैं. उनके गैराज में गाड़ियों का काफी शानदार कलेक्शन भी है.