IPL सुरक्षा में बड़ी चूक, धोनी के पास पहुंचा फैन, गले लगाया, छुए पैर, फिर...

11 MAY 2024 

Credit: PTI, IPL, Getty

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग 2024 का मैच नंबर 59 चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच 10 मई को अहमदाबाद में खेला गया. 

इस मैच में गुजरात टाइटन्स ने चेन्नई की टीम को अपने घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 35 रनों से मात दी. 

गुजरात टाइटन्स ने पहले खेलते हुए 'प्लेयर ऑफ द मैच' शुभमन गिल (104) और साई सुदर्शन (103) की पार‍ियों की बदौलत 231/3 का स्कोर खड़ा किया. 

जवाब में खेलने उतरी चेन्नई की टीम 20 ओवर्स में 196/8 का स्कोर ही खड़ा कर सकी. चेन्नई की ओर से डेर‍िल म‍िचेल ने 63 तो मोईन अली ने 56 रनों की पारी खेली. 

चेन्नई की ओर से श‍िवम दुबे ने 21, रवींद्र जडेजा ने 18 और अंत में आकर एमएस धोनी ने 26 रन बनाए

लेकिन धोनी का आख‍िरी में उतरना एक बार फिर क्र‍िकेट स्पेशल‍िस्ट को रास नहीं आया. उन्होंने इसकी आलोचना की, वहीं सोशल मीड‍िया पर भी फैन्स ने इस पर सवाल उठाए. 

इस मैच में अंत‍िम ओवर के दौरान (19.3 ओवर के बाद) एक क्रिकेट फैन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सुरक्षा तोड़कर अंदर पिच तक पहुंच गया. 

वह महेंद्र सिंह धोनी के पास गया, उनको गले लगाया और थाला के पैर छुए. कुछ देर बाद सुरक्षा से जुड़े लोग उसे बाहर ले गए. 

इस फैन की हरकत के कारण मैच भी कुछ देर के लिए रुक गया. एक बार तो धोनी भी फैन के अचानक उसे पास देखकर चौंक गए थे. धोनी इस फैन को देखकर भागने लगे थे. 

हालांकि धोनी ने राश‍िद खान का आख‍िरी ओवर खेला, इसमें उन्होंने  दो छक्के और एक चौका जड़ा.