Aajtak.in
Getty, IPL, Star Sports, Social Media
पहले बारिश, फिर रिजर्व डे और बाद में डकवर्थ लुइस नियम, अंतत: चेन्नई ने पांचवी बार आईपीएल ट्रॉफी जीत ली.
चेन्नई की टीम ने आईपीएल का खिताब 2010, 2011, 2018, 2021 और अब 2023 में जीता है.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच के सबसे बड़े हीरो रवींद्र जडेजा बन गए, उन्होंने आखिरी दो गेंदों पर 10 रन बनाए.
फाइनलेग पर विजयी चौका जड़ते ही रवींद्र जडेजा डगआउट की ओर दौड़ पड़े. इस पर महेंद्र सिंह धोनी ने उनको गोद में उठा लिया.
बहरहाल, धोनी का एक वीडियो चर्चा में हैं. जहां वह अहमदाबाद एयरपोर्ट से विदा लेते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई.
इस वीडियो में धोनी के साथ उनकी पत्नी साक्षी सिंह धोनी, बेटी जीवा भी दिख रही हैं. कैप्टन कूल को देखते हुए लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी.
धोनी इस दौरान CISF और सुरक्षाकर्मियों के बीच घिरे हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो Star Sports ने जारी किया है.
कैप्टन कूल माही ने आईपीएल 2023 के 16 मैचों में 182.46 के स्ट्राइक रेट और 26 के एवरेज से 104 रन बनाए.
आईपीएल में वह अब तक मैच 250 खेल चुके हैं. इसमें उन्होंने 39.09 के एवरेज और 135.96 के स्ट्राइक रेट से 5,082 रन बनाए हैं.
धोनी के नाम इन मैचों में 24 अर्धशतक, 349 चौके, 239 छक्के हैं. उनका उच्चतम स्कोर 84 नॉट आउट है.
वहीं उन्होंने विकेट के पीछे 142 कैच 42 स्टम्प भी किए हैं. शुभमन गिल आईपीएल फाइनल का स्टम्प आउट तो ताउम्र नहीं भूलेंगे.