Aajtak.in/Sports
IPL में अपनी गेंदों से आग उगलने वाले मथीशा पथिराना अब अफगानिस्तान के बल्लेबाजों की परीक्षा लेंगे.
धोनी के खास 'बेबी मलिंगा' के नाम से फेमस मथीशा पथिराना ने आईपीएल में चेन्नई के लिए शानदार गेंदबाजी की.
मथीशा पथिराना ने आईपीएल 2023 में कुल 12 मैच खेलकर आठ की इकोनॉमी रेट से 19 विकेट हासिल किए.
कैप्टन कूल की मथीशा पर नजर एक वायरल वीडियो को देखकर पड़ी थी. इसके बाद धोनी ने उन्हें चेन्नई की टीम में शामिल किया था.
मथीशा का गेंदबाजी एक्शन बिल्कुल श्रीलंका के दिग्गज लसिथ मलिंगा की तरह है. मथीशा की गेंदबाजी डेथ ओवर्स में शानदार रही.
बेबी मलिंगा अब श्रीलंका की टीम की तरफ से क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच खेलते हुए नजर आएंगे.
अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज में मथीशा को डेब्यू का मौका मिल सकता है.
CSK में शामिल महीश तीक्ष्णा को भी 16 सदस्यीय टीम में शामिल होने का मौका मिला है.
अफगानिस्तान के खिलाफ इस टीम की कप्तानी दसुन शनाका संभालेंगे, पहला मैच 2 जून से हम्बनटोटा में खेला जाएगा.
श्रीलंका की दो वनडे के लिए टीम: दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, पाथुम निस्संका, दिमुथ करुणारत्ने, सादीरा समरविक्रमा, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, चारिथ असलंका, वानिंदु हसारंगा,
महेश तीक्ष्णा, दुशान हेमंथा, चमक करुणारत्ने, दुशमंथा चमीरा, मथीशा पथिराना, लाहिरू कुमारा, कसुन राजिथा.
अफगानिस्तान की टीम: हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी
इकराम अलीखैल (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, अब्दुल रहमान, फजल हक फारुकी, फरीद अहमद मलिक. रिजर्व प्लेयर्स : गुलबदीन नायब, शहीदुल्ला कमाल, यामीन अहमदजई, जिया उर रहमान अकबर