15 अप्रैल 2024
BCCI, Getty, Social Media
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने IPL में रविवार को मुंबई इंडियंस (MI) को 20 रनों से करारी शिकस्त दी.
रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर नाबाद 105 रनों की शतकीय पारी खेली. मगर टीम को जीत नहीं दिला सके.
चेन्नई टीम के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने 3 छक्के लगाते हुए 4 गेंदों पर नाबाद 20 रन बनाए और यही जीत का अंतर रहे.
धोनी ने मैदान में उतरते ही तूफानी अंदाज में लगातार 3 करारे छक्के जड़े, जिससे पूरा वानखेड़े स्टेडियम थर्रा गया.
इन 3 छक्कों से जहां धोनी ने फैन्स का दिन बना दिया. मगर पारी के बाद एक नन्ही बच्ची का भी दिल जीत लिया.
दरअसल, धोनी ने जिस बॉल से 3 छक्के जड़े, उस गेंद को ड्रेसिंग रूम में जाते समय एक नन्ही बच्ची को गिफ्ट कर दी.
इसका वीडियो और फोटोज काफी वायरल हो रहे हैं. धोनी से गिफ्ट पाकर उस बच्ची का भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
वीडियो...