इस समय भारतीय जमीन पर लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 का आयोजन किया जा रहा है.
इस टूर्नामेंट्स में अर्बनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी हिस्सा ले रही है, जिसकी कप्तानी सुरेश रैना कर रहे हैं. स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा भी इस टीम का हिस्सा हैं.
चूंकि टूर्नामेंट्स के शुरुआती कुछ मुकाबले रांची में ही हो रहे हैं, ऐसे में रैना और प्रज्ञान पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के घर डिनर के लिए पहुंच गए.
रैना ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'इस शानदार डिनर के लिए साक्षी और माही भाई को बहुत-बहुत धन्यवाद.'
रैना ने जो फोटो शेयर की है, उसमें धोनी रैना संग मुस्कुराते दिख रहे हैं, वहीं साक्षी धोनी काफी फनी रिएक्शन दे रही हैं.
वहीं प्रज्ञान ओझा ने लिखा, 'धन्यवाद माही भाई मुझे डिनर पर बुलाने के लिए! भगवान आपको और परिवार को आशीर्वाद दें.'
सुरैश रैना ने भारत के लिए 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 मैच खेले. वहीं प्रज्ञान ओझा को 24 टेस्ट, 18 वनडे और 6 टी20 इंटरनेशनल में खेलने का मौका मिला.