7 FEB 2024
Credit: Getty
वाइजैग (विशाखापत्तनम) में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के के दौरान इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन और दिग्गज भारतीयत गेंदबाज जहीर खान के बीच फनी बातचीत हुई.
उनकी बातचीत के केंद्र में भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे. इस पर जहीर खान ने केविन पीटरसन को जो जवाब दिया. उस पर उनकी सिट्टी पिट्टी गुम हो गई.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन इस समय भारत में टेस्ट सीरीज के लिए कमेंट्री करने के लिए आए हुए हैं.
वाइजैग टेस्ट के दौरान जहीर खान के साथ उनकी मजेदार नोकझोंक हुई. दरअसल दोनों ही खिलाड़ियों के बीच पुरानी बातों को लेकर कमेंट्री के दौरान बातचीत हो रही थी.
पीटरसन ने इस दौरान कहा कि उनकी जेब (पॉकेट) में पाकिस्तान के कामरान अकमल के साथ महान एमएस धोनी भी हैं. उनका इशारा दोनों के विकेट लेने से था.
पर पीटरसन को यही कहना भारी पड़ गया. पीटरसन को भी जहीर के जवाब के बारे में पहले से ही अंदाजा था.
उन्होंने केपी को युवराज सिंह की याद दिला दी. दरअसल, युवराज का रिकॉर्ड केविन पीटरसन के खिलाफ शानदार रहा. युवराज ने कई बार पीटरसन को आउट किया था.
केविन पीटरसन ने साल 2006 में ओवल टेस्ट के दौरान महेंद्र सिंह धोनी को 92 रन पर आउट किया था. इस कारण वो अपने शतक से चूक गए थे.