Aajtak.in/Sports
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2023 का खिताब जीता था.
फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को पांच विकेट से हराया था.
आईपीएल 2023 में धोनी चैम्पियन तो बने ही, साथ ही वह कमाई के मामले में भी टॉप खिलाड़ियों में शामिल रहे.
आईपीएल 2023 में सभी टीमों ने 14-14 ग्रुप मैच खेले. ऐसे में प्रति मैच धोनी की फीस लगभग 85.71 लाख रुपये रही.
धोनी को आईपीएल 2023 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.
आईपीएल के सभी सीजन को मिलाकर धोनी अबतक 176 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुके हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की कुल संपत्ति लगभग 1,040 करोड़ रुपये है.