9 FEB 2024
Credit; IPL, Getty
महेंद्र सिंह धोनी की IPL 2024 में जर्सी कैसी होगी, इसे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने लॉन्च कर दिया है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें माही की जर्सी की पहली झलक दिखाई गई.
धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने 5 बार आईपीएल का खिताब जीता था. 2023 में भी चेन्नई चैम्पियन बना था.
धोनी ने 2008 में पहली बार चेन्नई की कप्तानी की. दो बार टी20 चैंपियंस लीग का खिताब भी उनके नेतृत्व में चेन्नई ने जीता.
आईपीएल फैन्स भी 'थाला' धोनी की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
आईपीएल 2023 के दौरान ही धोनी ने ऐलान किया था कि वो कम से कम एक सीजन और खेलेंगे.
धोनी 250 IPL मैचों में 5082 रन बनाए हैं. इसमें 142 कैच और 42 स्टम्प भी शामिल हैं.