धोनी IPL में खेलेंगे या नहीं, 31 अक्टूबर से पहले होगा खुलासा

22 OCT 2024 

Credit: Getty, AP, IPL 

क्या धोनी आईपीएल 2025 में खेलेंगे? इसे लेकर CSK के सीईओ काशी व‍िश्वनाथन ने पूर्व कप्तान धोनी के रिटेंशन प्लान का खुलासा किया है. 

आईपीएल 2025 की रिटेंशन डेडलाइन और ऑक्शन से पहले एमएस धोनी के आईपीएल फ्यूचर प्लान पर कई सवाल उठ रहे हैं. 

फैन्स को यह उम्मीद थी कि 2024 चेन्नई सुपर किंग्स के साथ धोनी का आखिरी साल होगा, लेकिन धोनी 43 साल की उम्र में अपनी फेवरेट आईपीएल टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने के लिए एक बार और कोश‍िश कर सकते हैं. 

हालांकि, धोनी के खेलने केा लेकर अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. लेकिन सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने एक इंवेंट में इसे लेकर हिंट जरूर दी. 

काशी ने स्पोर्ट्स विकटन से कहा- हम भी चाहते हैं कि धोनी सीएसके टीम में खेलें, लेकिन धोनी ने अभी तक हमसे इसकी पुष्टि नहीं की है. 

धोनी को लेकर काशी ने कहा 31 अक्टूबर से पहले वह इस बारे में बता देंगे कि वह CSK के लिए खेलेंगे या नहीं. काशी ने उम्मीद जताई कि माही IPL में CSK के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. 

एमएस धोनी IPL के सबसे हाई-प्रोफाइल खिलाड़ी हैं, जिन्हें नए अनकैप्ड प्लेयर नियम से लाभ मिल सकता है. 

इस न‍ियम से पूर्व भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को INR 4 करोड़ के अनकैप्ड बेस प्राइस पर बनाए रखने की अनुमति देता है. 

दरअसल, इस कंडीशन के तहत वे ख‍िलाड़ी आते हैं, ज‍िन्होंने पिछले 5 वर्षों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं खेला है. 

धोनी ने 2019 के वनडे विश्व कप के बाद संन्यास ले लिया था, 2024 में थाला ने ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंप दी है, लेकिन वे सीनियर मेंटर के रूप में टीम में बने हुए हैं. 

आईपीएल 2024 में धोनी शानदार बल्लेबाजी फॉर्म में थे, उन्होंने लोअर डाउन में खेलते हुए 220.55 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 53 के एवरेज से 161 रन बनाए. 

आईपीएल फ्रेंचाइजियों के पास नवंबर में होने वाले ऑक्शन से पहले अपनी रिटेंशन ल‍िस्ट की घोषणा करने के लिए 31 अक्टूबर तक की समय सीमा है.