'MS धोनी हैं चाचा चौधरी, घेरकर करते हैं...', पठान का बयान

By: Aajtak 

Credit: PTI/ AP/ IPL/BCCI/ Social Media

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 10 मई को दिल्ली कैपिटल्स (DC) को चेपॉक स्टेडियम में 27 रनों से पटखनी दी.

CSK की DC के ख‍िलाफ यह लगातार तीसरी जीत रही. 2011 से लगातार धोनी एंड कंपनी DC को चेपॉक में हरा रही है.

साल 2011 के बाद से DC और CSK में 7 मुकाबले हुए हैं, इन सभी मैचों में चेन्नई ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया है.

धोनी के इसी अनूठे रिकॉर्ड पर इरफान पठान का बयान आया है. इरफान ने उम्मीद जताई कि CSK प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लेगी.

इरफान ने Star Sports से कहा- मैं हमेशा से कहता हूं, जब भी कोई टीम उनके (चेन्नई के) होमग्राउंड में खेलेगी, 'चाचा चौधरी एमएस धोनी' स्टेडियम का दरवाजा बंद करेंगे और व‍िपक्षी टीम को घेरकर बुरी तरह से धोएंगे.

पठान ने आगे कहा- CSK एक निर्दयी टीम है, जो विपक्षी टीमों से अपने तरीके से निपटती है.

चेपॉक में 10 मई को खेले गए मैच में धोनी ने 9 गेंदों पर 20 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनकी पारी में 1 चौका और 2 सिक्स शामिल रहे. 

मैच में रवींद्र जडेजा ने 16 गेंदों पर 21 रनों की उपयोगी पारी खेली, फिर 4 ओवर्स में 19 रन देकर 1 विकेट झटका. वह 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे.

वही मैच में CSK के श्रीलंकाई पेसर मथीशा पथ‍िराना ने 4 ओवर्स में 37 रन देकर 3 विकेट झटके.

फिलहाल, चेन्नई आईपीएल की प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. उसने 12 मैच खेले हैं, 7 में जीत और 4 में हार मिली है. लखनऊ के ख‍िलाफ खेला गया मैच बार‍िश की वजह से बाध‍ित हो गया था.