'हर कोई टीम का मालिक है...', धोनी ने IPL नीलामी से पहले किसे लताड़ा?

29 Oct 2024

Getty, AFP, AP, PTI, Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होना है. यह नीलामी इसी साल नवंबर के आखिर या दिसंबर के शुरुआत में हो सकती है.

मगर उससे पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी को अपने रिटेन और रिलीज किए गए प्लेयर्स की लिस्ट बनाकर सौंपनी होगी. इसकी आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है.

इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उन फैन्स पर निशाना साधा, जो रिटेंशन को लेकर राय दे रहे हैं. धोनी ने कहा कि आज कल हर कोई टीम का मालिक है.

धोनी बोले- IPL नीलामी अलग तरीके से काम करती है. सबकुछ फ्रेंचाइजी पर निर्भर करता है वो किस खिलाड़ी में दिलचस्पी रखते हैं. खरीदने को लेकर फ्रेंचाइजी ही फैसला करती है.

'लोग नीलामी में जाते हैं लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता कि वो किस टीम में जाएंगे. यहां फैन्स का भी रोल होता है, जो अनुमान लगाते हैं कि कौन सा खिलाड़ी किस टीम में जा सकता है.

'जो भी आपको टीम के भीतर लेगा उसके लिए कमाल दिखाना होगा. IPL नीलामी की यही खासियत है. ये ट्रेड नहीं है. बल्कि खिलाड़ी अलग अलग फ्रेंचाइजी के लिए घूमता रहता है.'