22 April 2023
By: Aajtak Sports
'ये मेरे करियर का आखिरी दौर', धोनी ने दिए IPL से संन्यास के संकेत
Getty and IPL
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अब तक 6 में से 4 मैच जीत लिए हैं
Getty and IPL
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चौथी जीत सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ हासिल की
Getty and IPL
41 साल के धोनी ने मैच के बाद अपने बयान में इस बार IPL से संन्यास लेने के संकेत दे दिए हैं
Getty and IPL
मैच के नतीजे के बाद धोनी से उनकी विकेटकीपिंग और दर्शकों के उनके नारे लगाने को लेकर सवाल किया गया.
Getty and IPL
धोनी ने कहा- चाहे जो कहा गया हो या हो चुका हो यह मेरे करियर का आखिरी दौर है. उन्होंने मुझे काफी प्यार दिया है.
Getty and IPL
माही बोले- फैन्स हमेशा मुझे सुनने के लिए देरी तक डटे रहते हैं. दो साल बाद यहां आकर मैच देखने का मौका मिला है.
Getty and IPL
धोनी ने एडन मार्करम के कैच को काफी शानदार बताया. उन्होंने इस कैच की तुलना राहुल द्रविड़ के कैच से की.
Getty and IPL
धोनी ने कहा कि अब वो बूढ़े हैं और इससे दूर नहीं भाग सकते. हालांकि स्पष्ट नहीं है कि ये उनका आखिरी IPL सीजन है.
ये भी देखें
ऋषभ पंत की बहन की शादी... धोनी-रोहित और कोहली भी होंगे शामिल!
टीम इंडिया के WTC फाइनल में नहीं पहुंचने से लॉर्ड्स को करोड़ों का नुकसान, जानिए पूरा मामला
बुर्ज खलीफा के सामने रोहित से संजना ने पूछा टारगेट, हिटमैन बोले- मेरे सारे ऑप्शन ओपन...
'इंडिया चा राजा, भारत माता की जय...', वतन वापसी पर रोहित-पंड्या का सबसे खास स्वागत