धोनी ने IPL से संन्यास पर कही ये बड़ी बात... बताया किस बात का कर रहे इंतजार

1 Aug 2024

Getty, PTI, BCCI, Social Media

भारतीय टीम को 2 वर्ल्ड कप (वनडे, टी20) जिताने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इसी साल 7 जुलाई को 43 साल के हो गए हैं

धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था, मगर वो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब भी खेल रहे हैं.

धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 5 बार चैम्पियन बनाया है. माही के IPL से संन्यास पर अलग-अलग रिपोर्ट्स आती हैं.

इसी बीच धोनी ने खुद ही अपने IPL संन्यास पर बड़ा बयान दिया है. वो IPL के रिटेंशन और बाकी चीजों पर आने वाले नए नियम का इंतजार कर रहे हैं.

धोनी ने एक प्रोग्राम के दौरान हैदराबाद में कहा- अभी इसमें काफ़ी समय है. हमें देखना होगा कि रिटेंशन इत्‍यादि पर क्‍या फ़ैसला आता है. 

माही ने कहा- अभी गेंद हमारे पाले में नहीं है. एक बार जब नियम जारी हो जाएंगे, तब मैं कोई निर्णय लूंगा. यह टीम के सर्वश्रेष्‍ठ हित में होगा.

बता दें कि IPL की गवर्निंग काउंस‍िल बुधवार को मुं‍बई में सभी फ्रेंचाइजीज के मालिकों और अधिकारियों से मिली थी, जहां नियमों को लेकर बातचीत हुई.

बैठक का एजेंडा इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर नियम, कितने खिलाड़ी रिटेन किए जा सकते हैं और बड़ी नीलामी कितने साल में हों इत्यादि को लेकर था.