जब कोहली से मिलते हैं धोनी तब क्या होती है बात? थाला ने बताया 

2 Aug 2024

Credit: Getty/BCCI/Social Media

महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के बीच रिलेशनश‍िप कैसी है? इस पर खुद थाला ने जवाब दिया. 

धोनी और कोहली जब भी मिलते हैं तो दोनों के बीच शानदार बॉन्ड‍िंग दिखती है.

हाल में एक इवेंट में धोनी से उनके किंग कोहली संग र‍िश्ते पर सवाल पूछा गया. 

इस पर धोनी ने कहा- हम लंबे समय से भारत के लिए साथ खेले. वह (कोहली) वर्ल्ड क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है. 

धोनी ने आगे कहा यह बात फैक्ट है कि कि मैं बीच के ओवरों में उसके साथ बहुत अधिक बल्लेबाजी कर सकता था, क्योंकि उसके साथ खेलने में मजा आता था. 

माही ने आगे कहा- हम मैच के दौरान बहुत अधिक दो और तीन रन लेते थे, इसलिए यह हमेशा मजेदार रहा. 

वहीं थाला ने इस दौरान यह भी कहा ऐसा नहीं हैं कि हम अक्सर मिलते हैं, लेकिन जब भी हमें मौका मिलता है, हम यह सुनिश्चित करते हैं कि हम साइड में जाएं और कुछ समय के लिए बातचीत करें. 

टीम इंड‍िया के पूर्व कप्तान धोनी ने कहा हम इस बारे में बात करेंगे कि क्या चल रहा है, इसलिए यही हमारा रिश्ता है. 

वीडियो