6 Oct 2024
Credit: Getty/Netflix
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के मौजूदा सीजन का तीसरा एपिसोड 5 अक्टूबर (शनिवार) को Netflix पर प्रसारित हुआ.
इस एपिसोड में भारतीय क्रिकेटर्स रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह नजर आए.
शो के दौरान कपिल शर्मा ने शिवम दुबे से पूछा कि उनका फेवरेट कप्तान कौन है क्योंकि वह धोनी और रोहित दोनों की कप्तानी में खेल चुके हैं.
इस पर शिवम दुबे ने कहा, 'जब मैं चेन्नई के लिए खेलता हूं तो एमएस धोनी बेस्ट होते हैं, जब मैं भारत के लिए खेलता हूं तो रोहित शर्मा बेस्ट लगते हैं.'
शिवम दुबे के इस जवाब से रोहित शर्मा हैरान रह गए. रोहित ने शिवम से पूछा कि तुम इस सवाल का जवाब सोच कर आए थे क्या.
शिवम दुबे पीठ में लगी चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे.
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने उनकी जगह तिलक वर्मा को टीम में शामिल करने की घोषणा की.