Aajtak.in
Getty, IPL and Social Media
आईपीएल फाइनल मुकाबले में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटन्स को रौंद दिया.
इस मैच में चेन्नई के लिए सबसे बड़े हीरो रवींद्र जडेजा बन गए, उन्होंने आखिरी दो गेंदों पर 10 रन जड़ दिए.
मैच जीतते ही जडेजा धोनी की तरफ भागते हुए चले गए, इसके बाद कैप्टन कूल ने भी उन्हें गोद में उठा लिया.
हालांकि, धोनी मैच में बल्ले से कोई कमाल नहीं कर सके और वह गोल्डन डक यानी पहली ही गेंद पर आउट हो गए.
जब धोनी मैदान पर आए तो चेन्नई को 14 गेंदों पर 22 रन चाहिए थे.
लेकिन धोनी को मोहित शर्मा ने शुभमन गिल के हाथों कैच आउट करवाया.
इसके बाद स्टेडियम में मौजूद धोनी की पत्नी साक्षी सिंह धोनी और बेटी जीवा सन्न रह गए.
IPL फाइनल जीतने के बाद धोनी अपनी पत्नी और बेटी के गले लग गए. माही मैच के बाद काफी भावुक हो गए.
एमएस धोनी ने मैच खत्म होने के बाद कहा कि वह कम से कम एक और सीजन अपने प्रशंसकों के लिए खेलना चाहते हैं.