12 Feb 2024
Credit: Getty & Social Media
भारतीय टीम को 2 वर्ल्ड कप (वनडे-टी20) जिताने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दोस्तों का दोस्त कहा जाता है.
धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से 15 अगस्त 2020 को संन्यास ले लिया था, लेकिन वो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेल रहे हैं.
42 साल के धोनी का यह IPL 2024 आखिरी सीजन हो सकता है. मगर इससे पहले माही को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
धोनी अगले आईपीएल सीजन में अपने दोस्त परमजीत सिंह के ब्रांड Prime Sports को प्रमोट करते नजर आएंगे.
माही Prime Sports लिखे बल्ले से धमाल मचाते नजर आएंगे. बड़ी बात है कि धोनी ने इस प्रमोशन के लिए दोस्त से कोई पैसे भी नहीं लिए हैं.
परमजीत कैरेक्टर माही की बायोपिक फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में भी नजर आया था. फिल्म में भी परमजीत को स्पोर्ट्स की दुकान चलाते दिखे थे.
धोनी ने अपने दोस्त परमजीत को अपने साइन वाला एक बैट भी गिफ्ट किया है. इस पर माही ने 'बेस्ट विशेस छोटू भैया' लिखकर ऑटोग्राफ दिया है.
वीडियो....