धोनी को भी मिला प्राण प्रतिष्ठा का न्योता, 22 जनवरी को रामलला के दर्शन की तैयारी!

15 Jan 2024

Credit: Getty & Social Media

भारत समेत विश्वभर को 22 जनवरी (सोमवार) का इंतजार है. इस दिन अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है.

समारोह से पहले अयोध्या शहर को भव्य तरीके से सजाया गया है. इस समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी समेत हजारों लोग शामिल होंगे. 

समारोह में सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह शामिल होंगे. जबकि विराट कोहली और रोहित शर्मा के भी शामिल होने की उम्मीद है.

मगर इन सबके बीच पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ी खबर आई है. उन्हें भी प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिल गया है.

धोनी को ये आमंत्रण पत्र RSS के सह प्रांत कार्यवाह धनंजय सिंह ने दिया. भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह भी उपस्थित रहे.

बता दें कि पद्मभूषण धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीता था.

धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. मगर वो अब तक IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं.