फिर याद आई 183 की पारी, जयपुर में धोनी हुए इमोशनल   

By Aajtak 

Credit: IPL/BCCI/PTI

IPL 2023 का मैच नंबर 37 राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में हुआ.

इस मैच में संजू सैमसन की कप्तानी में खेल रही राजस्थान की टीम ने एम एस धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स को 32 रनों से पटखनी दी. 

मैच में चेन्नई भले ही हार गई हो, पर धोनी को सपोर्ट करने फैन्स जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में बड़ी तादाद में पहुंचे.

मैच के बाद धोनी ने जयपुर में खेली गई अपनी 183 रनों की नाबाद पारी को याद किया और वह इमोशनल हो गए.

धोनी ने कहा- फैन्स मेरा हर जगह पीछा कर रहे हैं. यह वेन्यू (जयपुर) मेरे लिए काफी खास है.

मैंने पहला शतक विशाखापत्तनम में लगाया, फिर दूसरा शतक (183 नॉट आउट) यहां (जयपुर) लगाया.

धोनी बोले-पहले शतक के बाद बतौर ख‍िलाड़ी 10 मैच खेलने को मिले, लेकिन 183 की पारी के बाद मुझे 1 साल और खेलने का मौका मिला.  

माही यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा- जयपुर का यह मैदान उनके दिल के काफी करीब है. यहां आना और खेलना मुझे बहुत अच्छा लगता है.

जयपुर में हुए मुकाबले के बाद राजस्थान की टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर काबिज है, वहीं चेन्नई ख‍िसककर दूसरे से तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.